रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिली एक गुमशुदा बालिका को अस्थाई आश्रय दिलवाया।
बीकानेर 15/03/2023 को राम चंद्र गहलोत ने बताया कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14887 बाड़मेर ऋषिकेश में कार्यरत कर्मचारी गणेश खत्री द्वारा रेलवे सुरक्षा बल लालगढ़ के कांस्टेबल राजीव को सुचना दी कि सामान्य कोच में एक गुमशुदा लड़की बैठी हुई है जोकि अपने पिता के साथ हरिद्वार से आ रहे थे जोकि रास्ते में अपने पिता से बिछड़ गई वह बच्ची अपने ननिहाल पीलीबंगा जा रहे थे फिर आर पी एफ द्वारा उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्प डेस्क 1098 रेलवे स्टेशन बीकानेर के टीम सदस्य राम चंद्र गहलोत को सुचना दी फिर टीम द्वारा समन्वयक सरिता राठौड़ द्वारा लालगढ स्टेशन पर विजिट कर आरपीएफ से डीडी एंट्री प्राप्त कर चाइल्ड हेल्प डेस्क कार्यालय लेकर आए फिर काउंसलर परवीन चौहान द्वारा पूछताछ व काउंसलिंग करने पर बालिका ने अपना नाम आरती , उम्र 10 साल पिता का नाम सतवीर वाल्मिकी, माता का नाम सन्तोष वाल्मिकी निवासी गांव बेहलान तहसील पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ होना बताया!
समन्वयक सरिता राठौड़ द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर आदेशानुसार बालिका को बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया!
टीम सदस्य विशाल सैनी द्वारा यह बतलाया गया कि बहुत ही जल्द बालिका के घर का पता लगाकर परिजनों से संपर्क कर बालिका को घर भिजवाया जायेगा !
No comments