ब्रेकिंग न्यूज़

जयकारों के साथ निकली भगवान महावीर की रथ यात्रा।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।मंडावर।श्वेतांबर समाज के तत्वाधान में सोमवार को भगवान महावीर की रथ यात्रा जयकारों के साथ निकली। जिसमे समाज के सैकड़ो महिला पुरुष व बच्चे बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए निकले। शोभायात्रा की शुरुआत जैन श्वेतांबर चंद्र प्रभु मंदिर से हुई। रथ यात्रा गांधी चौक, कपड़ा बाजार होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची। इस दौरान रथ यात्रा का खंडेलवाल समाज, अग्रवाल समाज, आदि ने स्वागत किया। समाज के अध्यक्ष शशिकांत जैन ने बताया की महावीर भगवान का जन्म कल्याणक मनाया गया। रथ यात्रा से पूर्व महाराज साहब के द्वारा भगवान महावीर के उपदेश देकर जिओ और जीने दो का संदेश दिया। वही राकेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में मंडावर दिगंबर जैन समाज द्वारा भी आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रातःभगवान का अभिषेक व ध्वजारोहण किया गया एवं भगवान की पूजा अर्चना की गई।इस दौरान जैन समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments