पुगल मे विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट।
सिटी एक्सप्रेस न्यूज।धर्म चन्द सारस्वत।पुगल : 26 मार्च को पूगल में आयोजित श्री रामजन्मोत्सव सोभा यात्रा की पूर्व संध्या पर अग्रिम तैयारी ओर यात्रा रुट पर साज सज्जा करने गए 3 विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओ पर ग़ांव के गौरव पथ चौराहे पर सुनियोजित तरीके से कुछ लोगो ने घात लगाकर हमला किया तथा ओम पताका व अन्य धार्मिक सामग्री छीन ली व फाड़ दी। वहा से लड़के जान बचाकर जैसे तैसे भागे।
No comments