ब्रेकिंग न्यूज़

रूठे धरती के भगवान को मनाने का प्रयास किया गया।

बीकानेर। राइट टू हेल्थ बिल को लेकर धरती के ‘भगवान ‘राज और ‘काज दोनों से ही रूठ गये है। जिसका खमियाजा मरीजों व उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। उनको इलाज में खासा परेशानी व दिक्कतें आ रही है। जिसके चलते मरीजों की सांसें अटक सी गई है। महावीर जयंती के मौके पर यहां बीकानेर में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में मेडिकल कॉलेज के आगे प्राइवेट चिकित्सक धरने पर बैठें हुए है।
अहिंसा दिवस पर सोमवार को धरने पर बैठें चिकित्सकों ने अपने मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध जताया। राइट टू हेल्थ बिल के समर्थन में तथा रुठे धरती के ‘भगवान को मनाने के लिए सोमवार को यूथ कांग्रेस के पीसीसी सदस्य विशनाराम सियाग के नेतृत्व में गांधी पार्क से रैली के रूप में यूथ कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच धरती के भगवान से हृदय से धरना समाप्त करने का आग्रह किया। इसी के साथ ही इन्होंने कहा कि आम लोगों की हितों की रक्षा करने के लिए यूथ कांग्रेस आपके साथ है तथा सीएम से मुलाकात करके तभी बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा।

No comments