बीकानेर के महिलायें अपने ब्रांड की बनाये वैश्विक पहचान : डॉ. रूमा देवी महिला समूहो की प्रदर्शनी का किया अवलोकन।
बीकानेर:।बीकानेर जिले की अपनी एक विशिष्ट वैश्विक पहचान है जो यहाँ के कुटीर उद्योगों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इसी के साथ ही बीकानेर अपने आप में एक ब्रांड है जो महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ने में सहायक साबित होगा। हमें हमारे उत्पादों की गुणवत्ता के साथ बाजार में लाना है।
ये विचार अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर व राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी ने एक दिवसीय जिला स्तरीय महिला स्वंय सहायता समूहों से संवाद कार्यक्रम 'एक कदम उद्यमिता की ओर' में मुख्य अतिथी के तौर पर रखे।गुरुवार को यह कार्यक्रम ग्रामीण हाट, व्यास कोलोनी, बीकानेर में आयोजित हुआ।
डॉ रूमादेवी ने कहा कि आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें और अपने ऑर्डर को समय पर पूरा करे, जिससे आपको अपने उत्पाद के साथ बाजार में अलग से विशेष पहचान मिल सकेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा की महिलाएं अपने हौसले को कम न होने दें, जिस काम को करने का ठाना है उसे करके दिखाएं।नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया ने कहा कि महिलाएं अपने उत्पादों को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करे क्योकि लोग उन्ही को याद रखते हैं जो सबसे बेहतर करता हैं। उन्होंने महिलाओं को डॉ. रुमा देवी से प्रेरणा लेते हुए हौसले के साथ आगे बढ़ने की बात कही।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की मास्टर आर्टीजन निकिता सोनी ने कहा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पाद की ब्रांडिंग पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ब्रांडिंग से ही नाम होगा, पहचान बनेगी तथा उत्पादों की कीमत बढ़ेगी। उन्होंने महिलाओ को अपने उत्पाद की गुणवत्ता को उच्च रखने व पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देने के सुझाव दिए। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद दिनेश जैन निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने महिलाओं के उत्थान सम्बन्धी अपने विचार रखे।
प्रदर्शनी का किया अवलोकनइस दौरान डाॅ रूमा देवी ने बीकानेर की स्वयं सहायता समूहों की दस्तकार महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में 30 से अधिक स्टॉल विजिट की। प्रदर्शनी में महिलायों द्वारा लगाये गये अगरबती, आचार, बैग, टोपी, मोमबती, लकड़ी के झूले, इडानी, कपडे से बने खिलोने, बेडकवर इत्यादि के स्टाल पर उन्होंने उत्पादों को परखा एवं हौसला अफजाई करते हुए उत्पादों को और बेहतर करने के सुझाव दिए।
*मार्केटिंग के बताए टिप्स*
डाॅ रूमा देवी से महिलाओं ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद कर अपने सवाल पूछे एवं मार्केटिंग, बाजार प्रतिस्पर्धा में आ रही समस्याओं सहित, प्रोडक्ट ब्रांडिग, पैकेजिंग, उत्पादन लागत का आकलंन, उत्पादन के उचित मूल्य के बारे में जाना एवं समझा।
जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद बिश्नोई ने सभी का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा की राजीविका जोधपुर में डॉ. रुमा देवी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिली थी तो हमारी भी तमन्ना थी कि बीकानेर में भी वो कार्यक्रम करे। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें संबलन मिला हैं। हम महिलाओं के उत्थान के लिए और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।
जिला प्रबंधक लाइवलीहुड रघुनाथ डूडी ने राजीविका बीकानेर द्वारा हाल ही में कराये गये कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि हमने एक ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड मशीन लखासर गांव में लगाई है तथा नाबार्ड के सहयोग से मेनुअल सेनेटरी पैड निर्माण का कार्य भी हो रहा है जिनकी सप्लाई उड़ान योजना के तहत की जाएगी जिसमे महिलाएं काम को घर पे ले जा सकती है तथा पूरा करके दे सकती है।एक मसाला यूनिट बेनिसर में लगाईं गई है।
*कार्यकम में ये रहे उपस्थित*
इस दौरान कार्यक्रम में सरोज कंवर, प्रवीण,सुनिता ,मनोज ,पवन, सीएलएफ पदाधिकारीगण व 200 से अधिक स्वयं सहायता समूहो से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
No comments