बीठनोक के खेत में आकाशीय बिजली गिरने 41 भेड़-बकरियों की मौत हो गई।
राकेश कुमार पंवर।कोलायत।उखण्ड कोलायत के बीठनोक में आकाशीय बिजली गिरने से भेड़-बकरियों की मौत हो गई। ,मंगलवार को तेज बारिश के दौरान बिजली कड़की और पेड़ पर गिरी। जिससे पेड़ के नीचे ग्रामीण विजय सिंह पड़िहार की सभी भेड़-बकरियां कुछ क्षण में जलकर मर गई। घटना कोलायत तहसील के बीठनोक गांव की है। जहां मंगलवार सुबह से रूक-रूककर धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही थी इसी दौरान दोपहर अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी, गांव की रोही में एक पेड़ धधककर काला हो गया। देखते ही देखते पेड़ के नीचे खड़ी भेड़-बकरियों की मौत हो गई।मौके पर सरपंच आसूसिंह, पूर्व सरपंच दुर्गाप्रसाद पुरोहित, नरेन्द्रसिंह भाटी सहित ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई लोगों ने पशुपालक विजयसिंह को दिलासा दी । मौके से अधिकारियों-नेताओ को भी फोन किए। और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की |
No comments