ब्रेकिंग न्यूज़

असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक मैनेजमेंट कमिटी के डायरेक्टर बने डॉ. मुक्ता गोयाल तथा संयुक्त डायरेक्टर बने संजीत बिस्वास।

बीकानेर।असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक के मैनेजमेंट कमिटी के डायरेक्टर बने डॉ. मुक्ता गोयाल जी एवं संयुक्त डायरेक्टर बने श्री संजीत बिस्वास जी।एक बयान में डॉ. मुक्ता गोयाल जी ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक एक ऐसा मंच है जो कि बेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर को रिकॉर्ड बुक में स्थान देता है एवं उनका कहानी अपने रिकॉर्ड बुक पर प्रकाशित करता है।
 संजीत बिस्वास जी ने असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक मैनेजमेंट कमिटी के संयुक्त डायरेक्टर बनने पर खुशी व्यक्त की तथा बताया कि इस अवसर पर उन्हें सुभकामनाए दिए सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी, सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा जी , असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक के एडिटर श्री प्रीतेश तिवारी जी ने ।

No comments