छात्रा-शिक्षिका लापता मामला, आज से बाजार बंद, सर्व समाज ने की शांति की अपील।
श्री डूंगरगढ़ ।निजी स्कूल शिक्षिका के साथ नाबालिग छात्रा के गायब होने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को तीसरे दिन भी लोगों का थाने पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। आक्रोशित परिजनों सहित लोगों ने थाने में बाहर टेंट लगाकर धरना लगा दिया और नारेबाजी करते हुए छात्रा को दस्तयाब करने की मांग की।इन लोगों ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से नही लेने और ढिलाई बरतने के आरोप लगाए। पुलिस अधिकारियों ने धैर्य बनाए रखने की अपील की और समझाइश का दौर चलता रहा। शाम को थाना परिसर में हुई प्रदर्शनकारियों की बैठक में छात्रा के दस्तयाब नही होने पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन बाजार बन्द का आह्वान व्यापार मडंल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने किया। स्वर्णकार समाज की दुकानें दूसरे दिन सोमवार को दिनभर बन्द रही। मेडिकल एसोसिएशन ने भी आंदोलन का समर्थन कर मंगलवार को दवा की दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है। बैठक में छात्रा के परिजनों, स्वर्णकार समाज के लोगों सहित विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, सीओ रामेश्वरलाल, थानाधिकारी अशोक विश्नोई, सेरूणा थानाधिकारी अशोक विश्नोई मोके पर मौजूद रहे।
कमेटी में बढाए सदस्य प्रदर्शनकारियों की ओर से आंदोलन की रणनीति के लिए बनाई गई कमेटी सदस्य संख्या में विस्तार किया गया है। कमेटी में श्यामसुदंर पारीक, भैराराम डूडी, प्रदीप जोशी, सीताराम सोनी, संतोष बोहरा, श्यामसुदंर जोशी, वासुदेव शर्मा, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, विवेक माचरा, आशीष जाड़ीवाल, रामगोपाल सुथार, छैलूसिंह शेखावत, जगदीश स्वामी, बाबूलाल सुनार, संजय करनाणी व भंवरलाल दुगड़ को शामिल किया गया। इस दौरान बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत,विहिप विभाग मंत्री विनोद सेन सहित अशोक पड़िहार, अनिल शर्मा, लक्ष्मण उपाध्याय, अनिल सोनी आदि ने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता की और नाबालिग छात्रा को शीघ्र दस्तयाब करने की मांग की।
No comments