गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी कोलायत विधानसभा अध्यक्ष ताराचंद मेघवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधित्व प्रतिनिधिमंडल उपखंड कार्यालय की घोषणा अनिश्चितकालीन धरने।
राकेश कुमार पंवार।कोलायत।गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी कोलायत विधानसभा अध्यक्ष ताराचंद मेघवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधित्व प्रतिनिधिमंडल उपखंड कार्यालय कोलायत 10 तारीख को विभिन्न समस्याओं को लेकर होने वाले अनिश्चितकालीन धरने की सूचना देने पहुंचे मेघवाल ने बताया की पिछले लंबे समय से ग्राम पंचायत कोटडी के अंदर विद्युत लाइन अलग करने को लेकर कई बार धरने प्रदर्शन आंदोलन करने व विभाग के अधिकारी,प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद अभी तक ग्राम पंचायत कोटडी की लाइन को अलग नहीं किया गया ।इसलिए ग्रामीणों के साथ पहुंचे ताराचंद मेघवाल दिनांक 10 तारीख को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी, अन्य मुद्दे भी शामिल है इसके साथ ही कोलायत में झझु सड़क पर बने अंडरब्रिज में बारिश के दौरान पानी निकासी की समस्या सरदर्द बनी हुई है इसके समाधान के लिए भी प्रशासन को अवगत कराने तथा जिला उप स्वास्थ्य केंद्र कोलायत में ट्रॉमा सेंटर में इलाज शुरू करवाने उसमे जो सोनोलोजिलिस्ट का खाली पद भरवाने तथा अन्य रिक्त पदों की भरपाई के साथ कोलायत सदर बाजार की सड़क लंबे समय से जर्जर पड़ी है। जिसे बाजार के सभी व्यापारी, बसों के संचालक, आसपास के गांवो के लोग जो बाजार में पहुंचते हैं ये सभी इस टूटी हुई सड़क की वजह से परेशान है इन सभी मुद्दों को लेकर के अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा
सूचना में शामिल गणपत राम राजेंद्र आचार्य किशन सैन कैलाश सुथार, स्वरूप शर्मा, झंवर लाल, किशोर, कोजाराम आदि लोग मौजूद रहे।
No comments