ब्रेकिंग न्यूज़

फिट युवाः हिट युवा कार्यक्रम का बैनर विमोचनः सरदारपुरा जोधपुर साध्वी श्री कुंदन प्रभा जी के सान्निध्य में तेयुप सरदारपुरा द्वारा हुआ विमोचन।

सरदारपुरा स्थित श्री मेघराज तातेड भवन में तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा आगामी कार्यक्रम फिट युवा हिट युवा के बैनर की विमोचन किया गया। पहला सुख निरोगी काया इस सुक्ति को ध्यान में रखते हुए अभातेयुप युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बनाए रखने हेतु *‘फिट युवा: हिट युवा’* आयाम संचालित कर रही है। इसके अन्तर्गत युवाओं की शारिरीक स्वस्थता हेतु योगाभ्यास व मानसिक स्वस्थता हेत ध्यान आदि को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी जाती है। युवा चुस्त-दुरस्त कैसे रह सकें, इसका प्रशिक्षण इस उपक्रम के अन्तर्गत देने का प्रयास किया जाता है। युवक चुस्त-दुरस्त रहेंगे, तभी वे परिवार, समाज और देश की सेवा कर सकेगे।
इस आयाम *फिट युवा: हिट युवा’* के अंतर्गत  *तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा भी युवाओं को नियमित योगाभ्सास व प्रेक्षाध्यान से जोडने हेतु स्थानीय संयोजकों की नियुक्ति भी गयी।बैनर अनावरण के अवसर पर रोहित जीरावला को संयोजक व देवीचंद तातेड को सह संयोजक के रुप में नियुक्त किया है जो दैनिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, आयोजन स्थल का चयन, सभी की निरंतर सहभागिता आदि सुनिश्चित करेंगें। 
इस कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, महिला मंडल व युवक परिषद के सदसयों की उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा की नई कार्यकारिणी द्वारा इस आयाम के साथ साथ दर्शन सेवा, सामायिक आराधना, सम्यक दर्शन कार्यशाला, बारह व्रत कार्यशाला, विहार सेवा, जैन संस्कार विधि, रक्तदान, नेत्रदान, बाल पीढी के संस्कार निर्माण हेतु मंत्र दीक्षा आदि आदि क्षेत्रों मे विशेष कार्य कर रही है।

No comments