ब्रेकिंग न्यूज़

मदर एल एस कर्मा फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित छात्र के प्रयासों से घायल व्यक्ति की जान बची।

बीकानेर।मदर्स एलएस कर्मा फ़ाउंडेशन के CPR प्रोजेक्ट के तहत दी गई ट्रेनिंग की के कारण जयपुर रोड जाट छात्रावास के पास हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बचाया गया। फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी व महासचिव डॉ.अनुपमा चौधरी द्वारा बताया गया कि दिसंबर माह में जाट छात्रावास में 60 स्टूडेंट्स के बैच को डॉ.आदेश आचरा व डॉ. संजय महरिया द्वारा स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल करके सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई जो कल हुए हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाने में मददगार साबित हुई।
कल दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास जाट छात्रावास के सामने एक अनजान टैक्सी ड्राइवर का एक्सिडेंट ( बेहोश होकर गिर जाने से ) हो गया था जिसके कारण उसकी सांसे रुक गई थी ,वहां पर मौजूद जाट छात्रावास के रक्तवीर राजेश फौजी व अनिल सारण ने तत्काल प्रभाव से 15 मिनट CPR देकर उसको होश दिलाया उसके बाद एम्बुलेंस के साथ दोनों ने पीबीएम जाकर फर्स्ट ट्रिट करवाने के बाद उसके परिचित को सूचित करके इलाज शुरू करवा दिया । दोनों छात्रों द्वारा जो नेक कार्य किया है वह बहुत सराहनीय और उच्च स्तर का है । सबसे बड़ा मानव धर्म है।किसी व्यक्ति की सांसे रुकने , हार्ट अटेक आने या अन्य परस्थिति में CPR देकर मरीज को बचाया जा सकता है।

No comments