ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व संभागीय आयुक्त के तबादले को निरस्त करने के लिए धरना लगातार तीसरे दिन जारी और आज कैंडल मार्च भी।

दिनांक 16/7/23 को कलेक्टर कार्यालय के आगे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के समर्थन में लगे धरने के तीसरे दिन धरनिथियो ने कोटगेट से कलेक्टर कार्यलये तक पैदल केंडल मार्च निकाला और नीरज के पवन के तबादले को निरस्त करने के लिये नारे लगाये केंडल मार्च में काफी संख्या में बीकानेर वासियों ने हिस्सा लिया जिसमे युवा, व बुजुर्ग,बच्चे महिलाये शामिल थी ।केंडल मार्च को ,,पुखराज नायक, अशोक उपाध्याय,कर्णपाल सिंह ,रामदयाल राजपुरोहित, धनपत मारू, जगदीश कुमावत, के नेतृत्व में रमेश राजपुरोहित, शेख नजाकत अली, ताहिर पठान,बीटू पठान,वसीम,भवरु खान,अधिवक्ता महेश कुमार सेन,सुनील सेन,दिनेश पड़िहार,चेन सिंह,विक्रम सिंह,हनुमान सिंह,मनोहर सिंह,प्रहलाद सिंह,सवंतसिंघ,जगदीश भावण्डा,अशोक उपाधयाय , नवरत्न उपाध्याय ,मनीष ओझा,गणेश भाटी,अकबर गोरी, आशु कच्छावा आनंद भाटी,किशन पाण्चा रॉयल बन्ना,आदि शामिल रहे।

No comments