शिव मंदिर जय नारायण व्यास कॉलोनी मे चल रही श्री मदभागवत कथा के प्रथम दिन आज भक्तजनों ने बड़े मनोभाव के साथ कथा का श्रवण किया।
बीकानेर।शिव मंदिर जय नारायण व्यास कॉलोनी मे चल रही श्री मदभागवत कथा के प्रथम दिन आज भक्तजनों ने बड़े मनोभाव के साथ कथा का श्रवण किया। आज नगर विकास न्यास के सचिव श्री यथपाल आहूजा भी सपरिवार कथा श्रवण करने पहुंचे।भक्तो में कथा के प्रति अति उत्साह रहा ? कथा वाचक भागवताचार्य श्री राजेन्द्र जी जोशी ने भागवत कथा श्रवण के महत्वसे अवगत कराया।
No comments