नाबालिग को उसकी शिक्षिका द्वारा गायब करने का आरोप।
श्रीडूंगरगढ़।बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक नाबालिग को उसकी शिक्षिका द्वारा बहकाने व उसे स्कूल जाते हुए गायब करने का आरोप लगा है इसके बाद मामला गरमा गया है। आज देर शाम तक पुलिस थाने के बाहर परिजनों के साथ कस्बे के व्यापारी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित अनेक नागरिक एकत्र होकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसी नेता केशराराम गोदारा व भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत सहित स्वर्णकार समाज के नागरिक बड़ी संख्या में एकत्र हुए। आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई। पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस बीच पुलिस प्रशासन से शीघ्र गायब लड़की का पता लगाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज़ कर दी है। दूसरे पक्ष ने भी शिक्षिका की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
No comments