पीएम नरेन्द्र मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर आमजन व पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह।
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 08 जुलाई को बीकानेर दौरे को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। पीएम मोदी बीकानेर के नौरंगदेसर गांव में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसको लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। सोमवार को बीकानेर के शगुन पैलेस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं से मंडल, बूथ व पंचायत स्तर से अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहीं। इन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जितना विकास नहीं हुआ है। उतना पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यकाल में विकास हुआ है। इन्होंने बताया कि 25 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास होगा। बैठक की अध्यक्षता बीकानेर भाजपा जिला शहर अध्यक्ष विजय आचार्य व देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में बीकानेर के अलावा बीकानेर संभाग के चारों जिलों से पहुंचे भाजपा के नेता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments