ब्रेकिंग न्यूज़

गौड़ ब्राह्मण सभा बीकानेर एवम् सखी संस्कार म्यूजिक एण्ड महिला सुरक्षा ग्रुप के द्वारा गौड़ सभा भवन रानी बाजार बीकानेर में 21-10-2023 को नवरात्रि स्पेशल डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है ।

बीकानेर।गौड़ ब्राह्मण सभा बीकानेर के सभी आदरणीय प्रबुद्ध जनो को सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही हैं कि गौड़ ब्राह्मण सभा बीकानेर एवम् सखी संस्कार म्यूजिक एण्ड महिला सुरक्षा ग्रुप द्वारा 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को गौड़ सभा भवन रानी बाजार बीकानेर में शाम 6 बजे नवरात्रि स्पेशल डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे बेस्ट कपल , बेस्ट कॉस्ट्यूम , बेस्ट किड डांस , बेस्ट फीमेल डांस आदि का चयन कर सम्मानित किया जाएगा । गौड़ ब्राह्मण दंपत्ति जो डांडिया नाइट में भाग लेना चाहे वे अपना एंट्री पास श्री निशांत गौड़ जय नारायण व्यास कॉलोनी मोबाइल नंबर 7073020888 एवम् श्री महेश शर्मा , शर्मा एजेंसी , रोशनीघर चौराहा मोबाइल नंबर 9414138475 से प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु गौड़ ब्राह्मण महिलाएं एवम् दंपत्ति जो गौड़ ब्राह्मण सभा , रानी बाजार बीकानेर के सदस्य होना अनिवार्य है । जय श्री परशुराम 🙏🏼
    
*निवेदक : - अजय गौड़ अध्यक्ष , मिंटो जोशी महिला अध्यक्ष एवम् समस्त कार्यकारिणी गौड़ ब्राह्मण सभा बीकानेर।*
🙏🙏

No comments