ब्रेकिंग न्यूज़

श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी के द्वारा सत्संग भवन में रविवार को 567वा लंगर लगाया गया।

 श्रीगंगानगर 25 दिसम्बर : श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी के द्वारा सत्संग भवन में रविवार को 567वा लंगर लगाया गया। लंगर में दुध व चना मसाले का प्रसाद वितरण किया। समिति द्वारा सेवाएं श्री गुरु अर्जुन दास, चानन राम छाबड़ा, हुक्मी देवी, संगठन मंत्री सतपाल कोर, अनुज मल्होत्रा, छिंदर पाल सिंह, सुभाष छाबड़ा, आशा रानी, एमडी सतीश, राजरानी, दिया, खुशी, निशा, मदन घडोला, केशरी सिंहपुर से राजा, परमजीत कौर, फतेहसिंह, जरोवर सिंह, मिकी छिपा, मलोट, जीतेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक, सुमन, साहिल, देवेंद्र, संजू, महेंद्र भटेजा, डिस्क फोरमेन अनील शर्मा, नरेश पण्डित व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। सभी ने तन-मन से सेवा दी।
श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा क्रिसमस पर सभी ईसाइयों को शुभकामनाएं दी गई और सनातनियों से अपील की कि क्रिसमस जिनका त्यौहार है वे बड़ी ही खुशी से मनाए और हम सब धर्म को समभाव से देखते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे। लेकिन यह सनातनियों का त्यौहार नहीं है इसलिए उत्सव हम अपने ही त्यौहार का मनाये। कोई भी ईसाई पादरी हिंदू धर्म के देवता राम, कृष्ण और शिव अपने बच्चों को नहीं बनाते और इसाई पादरी जबरन हिंदुओं को धर्म परिवर्तन करवाते हैं, तो क्यों हम सनातनी अपने बच्चों को जोकर बनाने पर तुले हुए हैं और यहां तक कि हम लड्डू गोपाल को भी सांता की पोशाक पहना देते हैं। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और अपने त्योहार पर उत्सव मनाना चाहिए। विनय निवेदन सभी टीचर व प्रिंसिपल को संकुलो में बच्चों को आदेश ना करे कि आप को जोकर बनकर व स्टेच्यू बना कर लाए गुरु गोविन्द सिंह जी शौर्य साहस और बच्चों के बलिदान साप्ताहिक प्रोग्राम रहेंगे । 


        

No comments