लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र मूँड ने जनता के प्रति जताया आभार।
बीकानेर । धर्मचन्द सारस्वत। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र मे आज लालेरा पट्टा,रतनीदेसर, बालादेसर, गुसांईंणा में आयोजित धन्यवाद सभा को को संबोधित करते हुए पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मूंड ने कहा कि जनता ने उन्हें जो प्यार वोट के रूप में दिया हैं वह हमेशा दिल में रहेगा। हार और जीत की कोई बात नहीं बस जनता के बीच हमेशा बना रहूंगा। उनके हर सुख-दुख में साथ रहूंगा। उन्होने कहा कि जिन्होंने चुनाव के दौरान वोट देकर मदद किया या नहीं दिया उन्हें भी दिल से आभार प्रकट करते है। आगे भी जनता के साथ हर मोर्चे पर कंधे से कंधा मिलाकर तैयार खड़ा रहूंगा ।
No comments