चंदन सिंह चंदेल वीर चक्र मेमोरियल गोल्फ कप का आयोजन
बीकानेर।सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर स्थित गोल्फ कोर्स में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आज चंदन सिंह चंदेल वीर चक्र मेमोरियल गोल्फ कप का आयोजन किया गया इस गोल्फ कप में बेस्ट गोल्फर श्री प्रवेश धनकड सहायक कमांडेंट और अपनी-अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ गोल्फर श्री अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक एवं डॉक्टर एम. एल मित्तल रहे। श्री अजय लूथरा डीआईजी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हर खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए क्योंकि खेल से शारीरिक, मानसिक,शांति एवं स्फूर्ति आयाम मिलता है साथ ही साथ इससे पहला सुख निरोधी काया के मुकाम को भी हासिल किया जा सकता है।
No comments