ब्रेकिंग न्यूज़

श्री मदभागवत कथा यज्ञ की पहली कथा का पोस्टर विमोचन किया।

बीकानेर।प्रियाजु भागवत परिवार के तत्वाधान के अन्तर्गत बीकानेर में होने वाली वर्ष में दो श्री मदभागवत कथा यज्ञ की पहली कथा का आगाज 1 जनवरी 2024 से होने जा रहा है । 
जिसका पोस्टर विमोचन आज 27/12/2023 को गोपीनाथ जी के मंदिर में बड़े जोरशोर से किया गया। जिसमें आनंद सिंह भाटी,कैलाश ओम जी राजपुरोहित ओर मदन मोदी कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित हुए । 
प्रियाजु भागवत कथा के विशेष कार्यकर्ता शिवशंकर मोदी,आर के शर्मा ,श्यामसुंदर ,महेंद्र मोदी,अशोक कुमार,हंसकुमार आदि ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना अपना कार्यभार संभाला भागवत प्रवक्ता ओर संस्थापक जगदीश जी पारीक ने दीप प्रज्वलित के साथ पूजा के साथ पोस्टर विमोचन किया। और भागवत की महत्ता को बताया ओर सभी का आभार प्रगट किया भागवत कथा के साथ ही हर रोज सुबह सवा 9 बजे से सवा 10 बजे तक पतञ्जलि योग पीठ ,बीकानेर के द्वारा योग किया जाएगा। 
1 जनवरी को सुबह 10 बजे जूनागढ़ के सामने से भव्य कलश यात्रा आरम्भ हो कर कथा स्थल पहुचेगी। 

No comments