ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मनाया गया “स्टेशन महोत्सव।

 बीकानेर स्टेशन के गौरवमय इतिहास को उत्सव स्वरूप मनाने हेतु बीकानेर स्टेशन पर शुक्रवार दिनांक 29.12.2023 को "स्टेशन महोत्सव" मनाया गया । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनों का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बीकानेर मंडल पर भी स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को द्वितीय प्रवेश द्वार के पास प्रातः 11.00 बजे से स्टेशन महोत्सव मनाया गया । श्री जेठानंद व्यास , माननीय विधायक बीकानेर (पश्चिम) तथा 
अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री रूपेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया | अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रुपेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया ने बीकानेर स्टेशन के इतिहास के बारे में संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंतर्गत रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों द्वारा नृत्य तथा गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई | कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । स्टेशन महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों श्री मनोज के बिस्सा मुख्य कार्यालय अधीक्षक एवम अन्य कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया।
 बीकानेर स्टेशन भवन की छायाप्रतियुक्त केक भी इस अवसर पर काटा गया और आजादी के प्रतीक गुब्बारे भी उड़ाये गए | महोत्सव के दौरान स्टेशन के इतिहास को दर्शाते चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। आगंतुकों ने रेल के प्राचीन कलपुर्जो और उपकरणों से सुसज्जित रेल म्यूजियम भी देखा।

 

No comments