जीरावाला भगवान पार्श्वनाथ जैन मंदिर में स्नात्र पूजा24 तीर्थंकरों का जन्म कल्याणक।
बीकानेर, 3 मार्च। गोगागेट के बाहर, कोचरों की दादाबाड़ी में स्थित जीरावाला भगवान पार्श्वनाथ जैन मंदिर में रविवार को श्री चिंतामणि जैन मंदिर तत्वावधान में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बाल श्रावक-श्राविकाओं ने भक्ति भाव से स्नात्र पूजा । पूजा के दौरान दादा बाड़ी के अन्य गुरुओं की भी वंदना की गई।श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि रविवारीय जिनालय पूजा कार्यक्रम के तहत भगवान श्री जीरावाला भगवान पार्श्वनाथ जैन मंदिर में ज्ञान वाटिका की सुनीता नाहटा, रविवारीय स्नात्र पूजा के समन्वयक ज्ञानजी सेठिया व पवन खजांची के नेतृत्व में देव व गुरु के भक्तिगीतों की प्रस्तुतियां दी गई।खरतरगच्छीय श्रीमद् देवचन्द्रजी महाराज कृत स्नात्र पूजा में बालक-बालिकाओं ने नवंकार महामंत्र का जाप किया। विभिन्न राग व तर्जों के भजनों व दोहों के साथ पूजा की। शांति कलश की स्थापना कर सबके मंगलमय जीवन और जैना धर्म पालन की परमात्मा से प्रार्थना की। करीब चार वर्षीय बालक मेहूल खजांची ने भी मंत्रों को सुनाकर अनुमोदना हासिल की। दादाबाड़ी में शांति गुरुदेव, दादा गुरु हेमचन्द्रजी,हीर सूरिश्वरजी, विजयानंदजी, विजय वल्लभ, समुद्र सूरिजी, इन्द्रदीन, रत्नाकर सूरिश्वरजी की प्रतिमाओं की भी वंदना की गई।
पूजा में शामिल बालक बालिकाओं का कोचरों की दादा बाड़ी में पूजा करने वाले भक्तों, वरिष्ठ श्रावक भीखमचंद नाहटा, वीरचंद विमला देवी नाहटा, स्वरूपचंद, भंवर लाल खजांची, नेमचंद सुमति डागा व राजेन्द्र पारख परिवार की ओर से अभिनंदन किया।
No comments