ब्रेकिंग न्यूज़

सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु 4 और 5 मार्च को आयोजित होंगे विशेष शिविर जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित होंगे शिविर।

बीकानेर, 1 मार्च। भूतपूर्व सैनिकों अथवा सैनिक विधवाओं की पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु 4 और 5 मार्च को विशेष पेंशन निराकरण अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि बीकानेर, श्री डूंगरगढ़, कोलायत व लूणकरणसर तहसील के लिए 4 मार्च को तथा नोखा ,खाजूवाला, लूणकरणसर, छतरगढ़ और पूगल तहसील के लिए 5 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण विभाग के कार्यालय में पेंशन समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। वन रैंक वन पेंशन तथा अन्य पेंशन समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, पूर्व सैनिक पहचान पत्र, बैंक पास बुक तथा अन्य संबंधित दस्तावेज लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।

No comments