दो दिनों से घायल ऊंट की प्रशासन नहीं ले रहा शुद्ध संभागीय आयुक्त के नाम सोपा ज्ञापन l
बीकानेर lश्रीमान संभाग्य आयुक्त बीकानेर विषय राज्य पशु ऊंट सड़क पर एक्सीडेंट होने के बाद दो दिनों से तड़प रहा है लुप्त प्राय राज्य पशु रेगिस्तान का जहाज कहा जाने वाला लावारिस तड़प रहा है पशुपालन विभाग में लेने से इनकार कर दिया इन बेचारे को कहां ले जाएं समाजसेवी लोगों ने बहुत कोशिश की उनका चारा खिलाया पानी पिलाया लेकिन धूप से निजात नहीं दिला सके उनको पीड़ा से निजात नहीं दिला सके पशु डॉक्टर नापासर ने भी इंकार कर दिया उपचार तक नहीं किया गया
मैं जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर पशु अस्पताल गोगा गेट एवं एडिशनल डायरेक्टर वेटरनरी कॉलेज बीकानेर सेबी संपर्क किया लेकिन सांप इनकार कर दिया कि हम इनको नहीं रख सकते उनकी सेवा हम नहीं कर सकते उनकी देखभाल कौन करेगा इनका कौन जिम्मेदार है यह जिला प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है इन राज्य घायल ऊंट के लिए वेटरनरी कॉलेज बीकानेर या ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में एक घायल ऊंट उपचार केंद्र बनाया जावे इन सब की नैतिक जिम्मेदारी आदरणीय जिला कलेक्टर महोदय बीकानेर पशुपालन विभाग बीकानेर पशु डॉक्टर बीकानेर इन सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि राज्य पशु ऊंट का उपचार कर उनका रखरखाव किया जावे मोखराम बिश्नोई अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बीकानेर
मैं जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर पशु अस्पताल गोगा गेट एवं एडिशनल डायरेक्टर वेटरनरी कॉलेज बीकानेर सेबी संपर्क किया लेकिन सांप इनकार कर दिया कि हम इनको नहीं रख सकते उनकी सेवा हम नहीं कर सकते उनकी देखभाल कौन करेगा इनका कौन जिम्मेदार है यह जिला प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है इन राज्य घायल ऊंट के लिए वेटरनरी कॉलेज बीकानेर या ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में एक घायल ऊंट उपचार केंद्र बनाया जावे इन सब की नैतिक जिम्मेदारी आदरणीय जिला कलेक्टर महोदय बीकानेर पशुपालन विभाग बीकानेर पशु डॉक्टर बीकानेर इन सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि राज्य पशु ऊंट का उपचार कर उनका रखरखाव किया जावे मोखराम बिश्नोई अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बीकानेर
No comments