सरस्वती स्कूल साजनवासी में आयोजित 65 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
बीकानेर।सरस्वती स्कूल सजनवासी में आयोजित 65वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा का समापन समारोह मुख्य अतिथि अनिल जी बोङा (ADEO) एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजपाल जी कुल्हरी पूर्व सरपंच मालासी के सानिध्य में हुआ मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल अति आवश्यक है जीवन में खेल का होना बहुत जरूरी है कार्यक्रम की अध्यक्षता महोदय नाजरा परवीन (कोच बीकानेर ) ने कहा कि आज के समय में नारी शक्ति भी खेल में आगे बढ़ रही है जो हमारे लिए गौरव की बात है।
संस्थान निदेशक S.R. चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 123 टीमों ने भाग लिया इसमें 14 वर्ष छात्र वर्ग में विजेता हैप्पी शिक्षण संस्थान राजेरा उपविजेता हंस वाहिनी स्कूल धीरेरा स्टेशन वह तृतीय स्थान वीर बिग्गाजी शिक्षण संस्थान रिडी और छात्रा वर्ग में विजेता श्री बालाजी शिक्षण संस्थान बड़ेला उपविजेता एमडीएस नाथवाना एवं तृतीय स्थान पर रा.उ.मा. विद्यालय मानाफसर रही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भागीदार भामाशाह श्री गोविंद राम जी भादू को सम्मानित किया गया उन्होंने संपूर्ण प्रतियोगिता के लिए 5 दिन भोजन की व्यवस्था की अन्य भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का समापन व ध्वज अवतरण एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया गया प्रधानाध्यापक श्री जितेंद्र सिंह नेहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निर्णायको शारीरिक शिक्षकों एवं सहयोगी सदस्यों तथा ग्राम वासियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे संपूर्ण ग्राम वासियों की अहम भूमिका रही।
No comments