ब्रेकिंग न्यूज़

खेल:-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट में 68वी जिला स्तरीय तीरंदाजी 17 / 19 वर्ष छात्र / छात्रा प्रतियोगिता का शुभारंभ।

 बीकानेर।जिले में खेल खुद पखवाड़े का आगाज हो गया है,सभी स्कुलो में अपने अपने स्तर पर आयोजन किये जा रहे है। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गोपाल किराडू ने बताया कि इसी कड़ी में आज आज दिनांक 23.9.2024 सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट बीकानेर में 68वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी 17 / 19 वर्ष छात्र / छात्रा प्रतियोगिता का शुभारंभ वार्ड पार्षद श्री माणक लाल प्रजापत एवं प्रधानाचार्य श्री कमल भारद्वाज द्वारा किया गया। जिसमें श्री रामरतन डूडी व्याख्याता, श्री आसक अली व सहायक श्री मनोज कुमार चौधरी श्रीमती मधू खत्री वरिष्ठ शा. शिक्षिका, श्री धनराज सोनी एवं श्री रामनारायण पुरोहित का सहयोग रहा एवं निर्णायक एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री विक्रम रंगा, रिचा दुबे, रविकांत भाटी, रामकिशन जांगू, प्रतीक सक्सैना, सुशील स्वामी एवं अनिल चांगरा को सौंपी गई।

No comments