ब्रेकिंग न्यूज़

जिला कृषि-उद्यानिकी विकास समिति एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राप्त शिकायतों का हो समयबद्ध निस्तारण-अतिरिक्त जिला कलेक्टर।

बीकानेर, 23 सितम्बर।जिला कृषि-उद्यानिकी विकास समिति, आत्मा शासी परिषद तथा जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में फसल बीमा से जुड़े किसानों के विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( नगर) रमेश देव ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की पॉलिसी यदि निरस्त होती है तो इसकी कारण सहित सूचना समयबद्ध रूप से संबंधित किसान को उपलब्ध करवाई जाए।  
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी ने बैठक में बताया खरीफ 2023 के लिए बीमा कंपनी द्वारा 23 करोड़ 95 लाख रुपए का बीमा क्लेम जिले के लिए जारी किया गया है।8 हजार प्रकरण निरस्त किए गए हैं। 120 आब्जेक्शन प्रक्रियाधीन है।देव ने कहा कि फसल बीमा से जुड़ी किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। खरीफ 2023 के तहत विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक शीघ्र कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने विभिन्न प्रकारणों के समाधान के लिए कंपनी के आधिकारिक प्रतिनिधि को बुलाने और कृषि विभाग को इसके लिए आवश्यक समन्वय करने को कहा। देव ने कहा कि खरीफ 2024 के तहत जो पॉलिसियां अभी अप्रूव होना बकाया है उन्हें प्राथमिकता से अप्रूव किया जाए।  
विभागीय प्रगति की समीक्षा की*
इससे पहले कृषि विकास समिति और उद्यानिकी विकास समिति की बैठक में जिले में विभागीय योजनाओं की स्थिति, प्रगति, मिनिकिट्स वितरण, उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण की स्थिति, खरीफ 2024- 25 का बुवाई क्षेत्रफल, फसल प्रदर्शन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम के तहत मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने के संबंध में नवाचार के साथ किसानों की भागीदारी के विशेष प्रयास किए जाएं। फसल प्रदर्शन में अधिक से अधिक किसानों को शामिल करें। किसानों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं और विभागीय योजनाओं का लाभ देने में अधिकारी अतिरिक्त सक्रियता दिखाएं। 
 संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने आगामी रबी सीजन के मध्य नजर बीज, खाद एवं उर्वरक की आपूर्ति की वर्तमान स्थिति , बीज, उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के क्रम में कृषि निरीक्षकों की टीम द्वारा अभियान के रूप में नमूने आदि की जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर रमेश देव ने कहा कि कृषि विभाग के निरीक्षक ज्यादा से ज्यादा कृषि आदान के नमूने लें जिससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीजों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके ।उद्यान प्रतिनिधि मुकेश गहलोत कृषि अधिकारी ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं में अर्जित प्रगति और पीएमकुसुम सोलर पम्प संयंत्र स्थापना की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से बात रखी। रमेश देव ने उद्यान विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैकेनाइज्ड खजूर फाॅर्म खारा का बेहतर प्रबंधन अधिकारी सुनिश्चित करें। पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप कार्यदेश शीघ्र जारी किए जाए ताकि किसानों को योजना का समुचित लाभ मिल सके। विदेश भ्रमण हेतु इच्छुक किसान 25 सितम्बर तक आनलाईन राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उप परियोजना निदेशक आत्मा ममता ने आत्मा योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण व भ्रमण के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी
 अतिरिक्त जिला कलक्टर रमेश देव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण, भ्रमण आयोजित करवा जिले के प्रगतिशील किसानों को नव तकनीकी से अवगत करवाया जाए जिससे जिले के किसान भी नवाचार का लाभ ले सकें। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने बताया कि खरीफ 2023 का क्लेम कंपनी द्वारा जारी किया जा रहा है तथा रबी 2023-24 का क्लेम सब्सिडी प्राप्त होने के बाद जारी किया जाएगा। बैठक में किसानों द्वारा लगभग 35 शिकायतें प्रस्तुत की गई जिनके निस्तारण करने हेतु बीमा कंपनी को निर्देशित किया। 
*ये रहे मौजूद*
बैठक में डॉ अमर सिंह गोदारा कृषि अनुसंधान केन्द्र एसकेआरएयू , डॉ नवरत्न पंवार निदेशक काजरी, डॉ एस आर मीणा सीआईएएच, कृषि विभागीय अधिकारी भेराराम गोदारा, सुभाष बिश्नोई, रधुवर दयाल सुथार, प्रदीप चौधरी, रमेश ताम्बिया नाबार्ड, सांख्यिकी अधिकारी डॉ मानाराम जाखड़, कृषि अधिकारी महेन्द्र प्रताप, मीनाक्षी, संगीता, किसान संघ प्रतिनिधि शम्भु सिंह, कैलाश कुमार, भवानी सिंह अन्य फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि व बडी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

No comments