ब्रेकिंग न्यूज़

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के 61वें प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन (श्रीगंगानगर) में बीकानेर जिले से सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

बीकानेर।17-18 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के प्रथम दिवस का प्रारंभ उद्धघाटन सत्र के साथ हुआ। सर्वप्रथम राज्य के लाखों शिक्षकों के हितों की रक्षार्थ दो दशक तक ढाल बनकर रहने वाले संगठन के प्रदेश मंत्री दिवंगत श्रवण पुरोहित और लूणकरणसर के शिक्षकों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने वाले संगठन के वरिष्ठ सदस्य विजय सहारण सहित संगठन के समस्त दिवंगत अगुवा सदस्यों को उपस्थित हजारों शिक्षकों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रांतीय सम्मेलन के प्रथम सत्र की शुरुआत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग की अध्यक्षता में हुई। मुख्य वक्ता जनवादी नेता योगेंद्र यादव ने सम्मेलन स्थल पर उपस्थित हजारों शिक्षकों और शिक्षाविदों के समक्ष वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आने वाली पीढ़ी के शैक्षिक उन्नयन की आवश्यकता को सर्वोपरि रखने की बात कही।

साथ ही मुख्य वक्ता ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान के शैक्षिक संगठनों में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) एकमात्र ऐसा संगठन है जो सार्वजनिक शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के हितों की सशक्त रूप से धरातल स्तर पर भौतिक रूप से प्रत्येक मंच पर पैरोकारी करने का कार्य करता है और सक्षम स्तर तक प्रेषण करता है।संगठन के महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने वर्तमान के कम्यूटर युग को संज्ञान में रखते हुए परम्परागत अकादमिक शिक्षण और तकनीकी शिक्षा के समन्वय के साथ विद्यालयी शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने हेतु शिक्षकों को कार्यस्थल पर स्वंय के दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने का आव्हान किया। सम्मेलन में मंचासीन वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित समस्त संवर्गो के शीघ्र स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन बहाल रखने,

एनपीएस खातों में जमा 45000 करोड़ की राशि को जीपीएफ खातों में हस्तांतरण करने, समयबद्ध पदोन्नति करने, नई शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा करने, ठेका प्रथा, संविदा नियुक्ति के स्थान पर नियमित और स्थायी नियुक्ति करने, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों को सुचारू रूप से संचालित करने, मिड डे मील कार्मिकों का न्यूनतम मानदेय 18000 रुपये करने सहित राज्य कर्मचारियों के समस्त ज्वलंत मुद्दों को सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार से आव्हान किया।   

संगठन के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश उपसभाध्यक्ष रेवंतराम गोदारा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी, प्रदेश प्रतिनिधि खुमानाराम सारण, शिक्षक नेता हुकमाराम झोरड़, लूणकरणसर अध्यक्ष रतिराम सारण, मंत्री जितेंद्र गोदारा, कोलायत अध्यक्ष महेंद्र पंवार, नगर अध्यक्ष मनीष ठाकुर, मंत्री देवेंद्र जाखड़, पूगल मंत्री सज्जाद अली आदि की अगुवाई में श्याम देवड़ा, भंवर सांगवा, अरुण गोदारा, हेमेंद्र बाना, राजेश झुरिया, कमल जाखड़, रविंद्र बिश्नोई, सुंदरलाल बिश्नोई, शिव पुरोहित, राजकुमार सोनी, दयालसिंह शेखावत, कैलाश पंवार, राधा स्वामी, नाजरा परवीन,

संदीप राय, हिमांशु दाघिच, महावीर सिंह, विजय सिंह, कमल भोजक, घनश्याम महात्मा, रामेश्वर बिश्नोई, प्रवीण यादव, देवदत्त अहीर, चोरुलाल प्रजापत सहित बीकानेर, लूणकरणसर, पूगल, कोलायत, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, पाँचू उपशाखाओं से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।

No comments