भाजपा द्वारा नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थान समिति की घोषणा।
बीकानेर 1 मार्च। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार एवं प्रदेश स्तरीय समिति की सहमति से भाजपा द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थान पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नव सृजन- 2025 हेतु जिला संयोजक एवं सहसंयोजक- शहरी निकाय और सहसंयोजक- पंचायती राज संस्थान की सूची जारी की गई है।भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी की गई इस सूची में बीकानेर शहर हेतु प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य को जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है तथा डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत को शहरी निकाय हेतु जिला सह संयोजक और इन्द्र प्रकाश राव को पंचायती राज संस्थान हेतु जिला सह संयोजक का दायित्व दिया गया है। पूर्व मीडिया प्रभारी एवं जिला मंत्री मनीष आचार्य ने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा जिला संगठन के साथ मिलकर आगामी समय में होने वाले नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव में वार्डों के पुनर्गठन,पुनर्सीमांकन एवं नए वार्डों के गठन से संबंधित कार्य किया जाएगा।
No comments