ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षित कोलायत स्वर्णिम कोलायत की नींव विधायक भाटी।

बीकानेर ,2 मार्च 2025। श्री कोलायत क्षेत्र में शिक्षा सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की ऐतिहासिक सौगात मिलने पर गोगड़ियावाला के छात्र-छात्राओं ने युवा विधायक अंशुमानसिंह भाटी से मुलाकात कर सरकार का आभार जताया। भाटी ने इन होनहार विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं कि “शिक्षित कोलायत की नींव में ये मेधावी बच्चे क्षेत्र का भविष्य बनकर आगे बढ़ें । श्री कोलायत में शिक्षा क्षेत्र को बड़ी सौगात श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और छात्रों को आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कुल ₹10.38 करोड़ की विभिन्न योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं।
40 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना  ₹1 करोड़ कक्षा कक्षों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य ₹3.65 करोड़ 13 विद्यालयों के लिए वित्तीय स्वीकृति ₹6.72 करोड़ कुल स्वीकृत राशि ₹10.38 करोड़ विधायक भाटी ने इन सभी योजनाओं के लिए राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी का हृदय से आभार यह विकास कार्य कोलायत को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे ।
विधायक भाटी ने कहा कि जनता की सेवा और कोलायत के समग्र विकास के लिए मैं पूर्ण रूप से संकल्पित हूँ। क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों का उत्साह इस अभियान को और ऊर्जा प्रदान करता है ।




No comments