ब्रेकिंग न्यूज़

सुदृढ़ होगा सड़क तंत्र, बजट में बीकानेर को मिली अनेक सौगातें।

बीकानेर, 5 मार्च। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का आईना होती हैं। इसे ध्यान रखते हुए राजस्थान में भी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। आज प्रदेश में नई सड़कें बन रही हैं। वहीं पुरानी सड़कों को सुदृढ़ किया जा रहा है। इससे प्रदेश की सड़कों पर आवागमन सुगम एवं सुव्यवस्थित हुआ है। सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण फ्लायओवर निर्माण, मुख्य मार्गों के सुधार, सुचारू पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए राज्य सरकार द्वारा जा रहे हैं।  इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को समय-समय पर सड़कों से जुड़ी सौगातें दी जा रही हैं। राज्य के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में भी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यों को विशेष महत्व दिया गया है।  
इसी श्रृंखला में बीकानेर जिले की सड़कों से जुड़ी घोषणाएं भी की गई हैं। इनमें नोखा के भामटसर से सुरपुरा (एमडीआर 411) 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण 11 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ में ठुकरियासर से लिखमादेसर वाया कुंतासर, धीरदेसर चोटियान होते हुए कितासर भाटियान तक 22.80 किमी. सड़क का निर्माण 23 करोड रुपए की लागत से करवाया जाएगा। इसी प्रकार एनएच 11 नकोदेसर, जालबसर, उदरासर, आडसर -1 मोमासर, लाछडसर जिला सीमा एसएच 06 तक 51 किमी सड़क निर्माण का कार्य 51 करोड़ रुपए की लागत से करवाए जाएंगे।

रायसर से रामदेवरा मंदिर नोखा रोड वाया दासन-सोमलसर-घट्टू-माडिया तक 20 किलोमीटर डामर सड़क का निर्माण 24 करोड़ की लागत से किया जाएगा। नोखा के मुकाम मुख्य द्वार से समराथल धोरा तक 3.5 किमी सड़क को फोरलेन डिवाइडर सड़क का निर्माण कार्य 6 करोड़ रुपए की लागत से करवाए जाएंगे। कुचौर आथूणी से एसएच 20बी फांटा होते हुए खेराज भौमिया गौशाला तक 6 किमी डबल लाइन डामर सड़क का निर्माण 6 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
बिग्गा बास रामसर से रुस्तम धोरा तक 8.5 किमी सड़क का निर्माण कार्य एक करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। नेशनल हाईवे 62 रासीसर से सवा तक 14 किमी सड़क निर्माण का कार्य 5 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से करवाया जाना प्रस्तावित है। इन सड़कों के बनने से जिले का सड़क तंत्र और अधिक मजबूत होगा।



No comments