ब्रेकिंग न्यूज़

भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा दिनांक 27 जून को।

बीकानेर,भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा दिनांक 27/जून 2025 को निकलेगी भगवान जगन्नाथ मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया 27 जून को शाम 6: बजे भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रवाना होगी पूरे गाजे बाजे के साथ जो कोटगेट के.ई.एम.रोड़ चौतीना कुआ होते हुए रतन बिहारी पार्क के अंदर रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंचेगी । 

रथयात्रा की पूरी तैयारियां हो चुकी है आज भगवान जगन्नाथ मन्दिर मे साफ सफाई का अभियान भी चलाया गया था पूरे मन्दिर मे साफ सफाई की गई ताकि आने वाले भक्तो को परेशानी ना हो ये रथयात्रा हर साल गवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) 

के सनिधय मे निकाली जाति है सभी भक्तों से निवेदन है इस रथयात्रा मे ज्यादा से ज्यादा पधारकर भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लेवे । 

No comments