ब्रेकिंग न्यूज़

कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय तथा सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के अधिकारियों ने ली बैठक, फील्ड विजिट कर लिया फीडबैक।

बीकानेर, 19 जून। भारत सरकार के कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के केंद्रीय नोडल ऑफिसर (सीएनओ) श्री राजीव शंकर तथा सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के तकनीकी अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जल शक्ति अभियान से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल तथा जलग्रहण के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री भूप सिंह सहित जलग्रहण से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे।सेंट्रल नोडल ऑफिसर ने विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जाना। इनकी गुणवत्ता और समयसीमा की जानकारी ली।
टीम ने जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि से भी मुलाकात की तथा अभियान के संबंध में चर्चा की।उन्होंने दुलमेरा में जल जीवन मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा इनके संबंध में ग्रामीणों का फीडबैक लिया। इस दौरान जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।

No comments