योग दिवस पर धन्वन्तरी योग उद्यान में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने एक साथ किया योगाभ्यास।
बीकानेर। ग्याहरवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार २१ जून को रानीबाजार चौपड़ा कटला स्थित धन्वन्तरी योग उद्यान में ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ की थीम पर योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया। सुबह सात बजे से नौ बजे तक चले कार्यक्रम में प्रशिक्षित योग शिक्षकों के सानिध्य में योग की अनेक क्रियाओं का अभ्यास किया गया। परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि योग गुरु रामकुमार शर्मा ने अनुलोम- विलोम, कपाल भांति, श्वसन सहित मन और मस्तिष्क को शांत और एकाग्र करने वाले ध्यान एवं योग की क्रियाएं करवाई। समिति की ओर से राजीव शर्मा, दिनेश वत्स ने योग गुरु रामकुमार का शॉल ओढाकर, स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि रानीबाजार चिकित्सा संकुल में योग के साथ चिकित्सा को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। यहां पर एलोपैथी, होम्योपैथी, यूनानी और आयुर्वेद चिकित्सा की नियमित सेवा दी जा रही है। साथ ही प्रतिदिन अल सुबह क्षेत्र के लोग नियमित योगाभ्यास भी करते हैं। योग शरीर को निरोग रखता है। इसलिए हमें सदैव योग करना चाहिए। पार्क में नियमित रूप से आने वाले वरिष्ठजनों ने विश्व योग दिवस पर पार्क को विशेष रूप से सजाया। योगाभ्यास कार्यक्रम में डॉ. कुसुम दाधीच, श्याम सुंदर शर्मा, चन्द्रप्रकाश नय्यर, जे पी मीना सहित महिलाएं एवं बच्चे आदि शामिल थे।
No comments