बीकानेर, 24 जून। संजिदा बानो ने जिला परिषद के जिला लोकपाल पद का कार्यभार संभाला।इस अवसर पर संजिदा बानो ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जन शिकायतों के निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे आम जनता को न्याय सुलभ हो सके।
जिला परिषद में संजिदा बानो ने लोकपाल पद का कार्यभार संभाला।
Reviewed by City Express News
on
06:28
Rating: 5
No comments