ब्रेकिंग न्यूज़

6 वर्षीय शिवांश रंगा ने कावड़ ले जाकर किया शिवाभिषेक।

बीकानेर। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम के पास रहने वाले एनएचएम कार्मिक डूंगरदत्त रंगा के 6 वर्षीय पुत्र ने श्रावणमास के तृतीय सोमवार को अपने घर से गंगाजल का कावड़ भरकर राजरंगा बगीची स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शंकर का अभिषेक किया। शिवांश रंगा के इस लघु कावड़ यात्रा को लेकर उसके पिता ने कहा कि बच्चों को अल्प आयु में सनातन संस्कृति से परिचय करवाने पर उनमें आध्यात्मिक भावना जागृत होती है, बीकानेर छोटी काशी नाम से विख्यात है यहां प्रत्येक घर में सनातन संस्कृति के संरक्षण को लेकर आम लोगों जन चेतना रहती है।

No comments