ब्रेकिंग न्यूज़

वृक्षारोपण महाभियान मिशन हरियालो राजस्थान' के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग का पौधरोपण कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक आयोजित।

बीकानेर, 19 जुलाई। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'वृक्षारोपण महाभियान–मिशन हरियालो राजस्थान' के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य अभियंता (सेतु) श्री सुधीर माथुर की मौजूदगी मे स्टाफ सदस्यों सहित गाँधी प्याऊ से कोदमडेसर सड़क पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। विभाग द्वारा इस सड़क पर 500 पौधे लगाए गए।
मुख्यालय से प्राप्त निर्देशा अनुसार अभियान के तहत मानसून सत्र में बीकानेर में पीडब्ल्यूडी द्वारा एक लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल से प्रेरित है, जो पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का संदेश देता है। इसके बाद मुख्य अभियंता (सेतु) की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक का आयोजन संभाग कार्यालय मे किया गया। इस अवसर पर वृत्त के तकनीकी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उन्होंने पौधरोपण लक्ष्य को पूर्ण कर अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए और कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह के अंत तक तीस हज़ार पौधरोपण करने का लक्ष्य से निर्धारित किया गया। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अमरचंद बाकोलिया, अधीक्षण अभियंता श्री सुनील गहलोत,  श्री ओ.पी. मंडार, अधिशाषी अभियंता श्री मनोज दुबे, श्री एम. पी. सिंह, श्री के.सी. मीणा, श्री पंकज सोलंकी, श्री रतन सिंह, श्रीमती कुसुम पुरोहित एवं सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

No comments