ब्रेकिंग न्यूज़

इन्वेस्टमेंट की बारीकियों से रूबरू हुए आरएसवी और एनएनआरएसवी के विद्यार्थी।

बीकानेर।एनएन आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरुधर नगर तथा आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में इन्वेस्टमेंट, स्टॉक मार्केट में निवेश से संबंधित विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध ट्रेडर, मेंटर और डॉक्टर स्टॉक अल्केमी के संस्थापक चिराग गोयल ने विद्यार्थियों से संवाद किया।
गोयल का स्वागत सीनियर विंग के कोआर्डिनेटर डॉ पुनीत चोपड़ा, डॉ रमेश चौधरी एवं श्रीमती तरुलता जैन ने किया। 
चिराग गोयल, जिनके पास भारतीय शेयर बाजार में 7 वर्षों से अधिक का अनुभव है, ने छात्रों को निवेश की दुनिया से परिचित कराया। उन्होंने न केवल बाजार के उतार-चढ़ावों के बारे में विस्तार से बताया, बल्कि यह भी समझाया कि किस प्रकार युवा वर्ग को वित्तीय शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक बनाया जा सकता है। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य निवेश से जुड़े भ्रम और भय को तोड़ना तथा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाना रहा। गोयल ने सरल और रोचक तरीके से फाइनेंस की दुनिया को समझाया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने भविष्य के लिए सोच-समझकर आर्थिक निर्णय लेना सीखें।
विद्यालय परिवार की ओर से चिराग गोयल को आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया और कहां की हमारे विद्यार्थी इस सत्र से प्रेरणा लेकर अपनी वित्तीय समझ को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे तथा भविष्य में इसका सदुपयोग करेंगे।

No comments