सावन की नाग पंचमी पर महादेव का विशेष श्रृंगार,अभिषेक।
बीकानेर।जस्सूसर गेट बाहर करणी माता मंदिर परिसर में स्थित नर्वदेश्वर महादेव की विशेष पूजा, अभिषेक,श्रृंगार किया ।पंडित दीनदयाल जोशी ने बताया कि पूरे सावन में महादेव की पूजा का विशेष फल मिलता हे ओर सावन में नाग पंचमी तिथि पर पूजा का दुगना फल मिल जाता हैं ।
हेमंत जोशी महाराज ने बताया कि महादेव देवो के देव हे पंचमी तिथि पर पंच श्रृंगार का बड़ा महत्व हे ।मंदिर के पुजारी प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि मंदिर में पूरे सावन में अभिषेक हो रहा हैं आज नाग पंचमी पर विशेष, पूजा अभिषेक श्रृंगार भंडारा,प्रसाद किया ।गोरधन सोनी,शंकर पंडित, मनोज सेवक,रमेश,सुरेश आदि ने अभिषेक किया ।
No comments