ब्रेकिंग न्यूज़

सेठ भेरुंदान करनाणी स्कूल में बाल संसद का गठन।

बीकानेर, 19 जुलाई, 2025। सेठ भैरूदान करनाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर, बीकानेर में आज उप प्राचार्या श्रीमती शारदा सुथार एवं ममता संस्था के द्वारा रैक्रिट डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संसद का गठन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा सुनयना को बाल संसद का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्राचार्या, समस्त स्टाफ तथा ममता संस्थान से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीना कंवर की उपस्थिति में बाल संसद का गठन लोकतांत्रिक विधि से संपन्न हुआ।
 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास, सहभागिता की भावना विकसित करना तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
 शाला स्टाफ एवं ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर चाइल्ड की ओर से बाल संसद के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर भविष्य में इनके द्वारा रचनात्मक योगदान की आशा जताई गई।

No comments