JNVC क्षेत्र में 150 पुलिसकर्मियों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 45 PG हॉस्टलों की तलाशी।
बीकानेर, 19 जुलाई । आज सुबह शहर के JNVC थाना क्षेत्र में पुलिस ने संगठित रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 150 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ एक साथ 45 से अधिक पीजी हॉस्टलों की गहन तलाशी ली। सर्च ऑपरेशन के तहत कुल 45 टीमों का गठन किया गया, जिनके जरिए प्रत्येक हॉस्टल की बारीकी से जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में निवास कर रहे संदिग्ध और बिना पहचान वाले व्यक्तियों की पहचान करना और उन्हें रोकना था। मकान मालिकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि किसी भी व्यक्ति को बिना पुलिस सत्यापन के न ठहराएं और जिस किरायेदार को कमरा दिया गया है, उसके अलावा कोई अन्य व्यक्ति उस कमरे में या पीजी हॉस्टल में न रुके। पुलिस ने यह भी संकेत दिया कि ऐसी तलाशी कार्रवाइयाँ आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि समाज में छिपे अपराधियों पर लगाम कसी जा सके और गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख़्शा न जाए। इस समन्वित कार्रवाई की निगरानी और नेतृत्व में एडिशनल SP सौरभ तिवारी, एडिशनल SP खान मोहम्मद, एडिशनल SP ओमप्रकाश, CO गंगाशहर पार्थ शर्मा, CO सदर विशाल जांगिड़ सहित सिटी सेक्टर के सभी 10 थानाधिकारी और पूरा ज़ाब्ता मौके पर मौजूद रहा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अब अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्रिय मोड में है।
No comments