ब्रेकिंग न्यूज़

रामदेवरा गांव के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस का जाब्ता तैनात, वापिस लौटाए जा रहे श्रद्धालु




इस बार पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण की महामारी चल रही है। ऐसे में रामदेव मेले को स्थगित किया गया है। दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की आवक लगातार जारी है, लेकिन पुलिस उन्हें पुन: लौटा रही है। इस बार मेले को स्थगित करने के बाद प्रशासन व पुलिस ने व्यवस्थाओं को कड़ा कर दिया है। मेले के स्थगित होने के कारण कोई भी श्रद्धालु रामदेवरा नहीं पहुंचे, इसके लिए उन्हें समझाइश की जा रही है। हालांकि वाहनोंं व पैदल कच्चे रास्तों से श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे है। जिन्हें पुलिस की ओर से मंदिर रोड पर स्थित पुलिए से ही पुन: लौटाया जा रहा है। मंदिर तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। पोकरण क्षेत्र में जोधपुर रोड पर लवां गांव के पास तथा गोमट गांव के पास पुलिस की ओर से कड़ी नाकाबंदी की गई है। इसी प्रकार रामदेवरा गांव के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।






No comments