जाट छात्रावास में किसान केसरी रामेश्वर डूडी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया बंधुओ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
बीकानेर, 7 अक्टूबर, 2025 ।किसान केसरी रामेश्वर डूडी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला प्रमुख बीकानेर अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके 3 अक्टूबर वार शुक्रवार को प्रकृति में विलीन हो गए। उनकी स्मृति एवं आत्मिक शांति के लिए जाट छात्रावास,सागर रोड़,बीकानेर में जाट छात्रावास संचालन समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। जाट छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पोटलिया ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज के सैंकड़ों की संख्या में प्रबुद्धजनों एवं विद्यार्थियों में भाग लेकर स्मृति शेष रामेश्वर डूडी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किसान केसरी डूडी साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेते हुए उनके द्वारा शुरू किए गए राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए।
No comments