समाज कल्याण सप्ताह के समापन पर हुआ कार्यक्रम।
बीकानेर, 7 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह का अंतिम दिन मंगलवार को दिव्यांग कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। सेवा आश्रम बौद्धिक पुनर्वास गृह में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बापू के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डी.पी पचीसिया थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण अधिकारी श्रीं नन्द किशोर राजपुरोहित, सुरेंद्र सिंह, बलविंदर यादव अनिल भाटी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सयुंक्त निदेशक एलडी पंवार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री पचीसिया ने सेवा आश्रम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बापू के विचार तभी सफल होंगे, जब हम पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति की सहायता करते हैं। उन्होंने सेवा आश्रम के परिसर के चारों ओर इंटरलॉक लगाने का वादा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री एल.डी पवार ने समाज कल्याण सप्ताह के सातवें दिन विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज कल्याण का समापन दिव्यांग बच्चों के बीच में हो रहा है। उन्होंने आश्रम की गतिविधियों की सराहना की। संस्था के संचालक श्री भीष्म कौशिक ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.अनुराधा पारीक, श्रीमती राधा कोलेकर, नीदरलैंड, मंजू बोहरा स्विट्जरलैंड से विशेष आई। वहीं शिक्षक मनोज कुमावत, सुंदरलाल जाकिर हुसैन पृथ्वीराज भावना गौड, फ़ारिस हुआ गणमान्य, नागरिक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments