ब्रेकिंग न्यूज़

पांच लाख अभ्यर्थियों का असमंजस दूर, यह परीक्षा अब नहीं होगी

देश के पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर है। इस साल भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा एआइओटी का आयोजन नहीं कराया जाएगा। विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आवेदन के बाद मेरिट से प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों में कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। यह कमेटी आरक्षण सहित अन्य प्रावधानों की पालना कराएगी। पिछले छह महीने से विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा का इंतजार था, लेकिन कोरोना की वजह से प्रवेश परीक्षा नहीं हो पा रही थी। पुनर्वास परिषद ने अब सीधे महाविद्यालयों को प्रवेश का अधिकार दे दिया है। प्रवेश की विस्तृत गाइडलाइन जल्द परिषद की ओर से जारी की जाएगी।






No comments