ब्रेकिंग न्यूज़

शादियों के लिए संख्या की छूट की मांग AIPF जिला अध्यक्ष सुधाकर शर्मा ने की

 

बीकानेर,आज ऑल इंडिया फोटोफ्राफर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुधाकर शर्मा ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर शादियों में तथा शुभ कार्यक्रमों के लिए छूट जारी करने का निवेदन किया तथा पत्र में लिखा है |

कि सभी प्रकार की सहायता से वंचित फोटोग्राफर को कलाकार का दर्जा दे कर सहता प्राप्त करें। पिछले दो सालों से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति पर लॉक डाउन का काफी बुरा प्रभाव पड़ा है।
जिस से उबारने के लिए तत्काल कोई आर्थिक पैकेज जारी करने का निवेदन किया है उल्लेखनीय है
कि अभी तक शुभ कार्यक्रमों में रोक लगी हुई है | तथा कुछ तारीखों को छोड़ कर अब सीधा नवंबर में ही कार्यक्रम होंगे।




No comments