भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया
बीकानेर/24.6.2021 आज केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल के प्रयासों से पीबीएम हाॅस्पिटल बीकानेर में 100 बैड क्षमता के डेडीकेटेड कोविड केयर सेन्टर हेतु मेडिकल उपकरणों को लेकर वाहन जब बीकानेर पहुंचे तक बडी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत और अभिनन्दन किया साथ ही केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल का आभार जताया।

केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा की निश्चित रूप से बीकानेर के लिये यह सुनहरा दिन है कि कल दिल्ली में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलीदान दिवस पर भाजपा केन्द्रीय कार्यालय से कोविड राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी ने बीकानेर के लिये रवाना किया उससे बीकानेर का हर नागरिक अपने आपको गौरवान्वित समझेगा।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा पीबीएम हाॅस्पिटल बीकानेर में 100 बैड क्षमता के डेडीकेटेड कोविड केयर सेन्टर हेतु मेडिकल उपकरणों से बीकानेर की मेडिकल सुविधा को बडी राहत मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल का आभार जताया।
इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मेडिकल उपकरणों को पीबीएम मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य श्री मुकेश आर्य एवं कार्यवाहक अधीक्षक डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा को सुपुर्द किये। आज के कार्यक्रम में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री रविशेखर मेघवाल, नगर निगम महापौर श्रीमती सुशिला कंवर राजपुरोहित, उप महापौर श्री राजेन्द्र पंवार,
पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश आचार्य, शहर जिला महामंत्री श्री मोहन जी सुरणा, श्री अनिल शुक्ला, शहर उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक बोबरवाल, शहर मंत्री श्री अरूण जैन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड, शहर एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सोहनलाल चांवरिया, देहात एससी मोर्चा श्री मांगीलाल मेघवाल, डाॅ. अशोक मीणा, राष्ट्रीय प्रभारी, कल्चर कमेटी, राष्ट्रीय कार्यकारीणी भाजपा अनुसूचित जनजाती मार्चा, मण्डल अध्यक्ष श्री नरसिंग सेवग, श्री मुकेश आचार्य, श्री जेठमल नहाटा,

No comments