ब्रेकिंग न्यूज़

केदारनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शिव अभिषेक, पूजन, प्रतिमाओं का अन्नाधिवा

 

बीकानेर, 16 अगस्त। गंगाशहर के घूमचक्कर परिसर के भगवान पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में सेठ फौजराज बांठिया पार्श्वनाथ जैन मंदिर टस्ट की ओर से आयोजित सात दिवसीय केदारनाथ महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सोमवार को विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए।
ट्रस्ट के धनपत बांठिया ने बताया कि वयोवद्ध पंडित नथमल पुरोहित के नेतृत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों ने भगवान गणेश,
 आवाहित देवताओं, वास्तु, 64 योगिनी, भैरव, हनुमान सहित विभिन्न देवताओं का पूजन, शिव का अभिषेक, हवन किया गया तथा प्रतिमाओं को अन्न में रखकर अन्नाधिवास का अनुष्ठान पूर्ण किया।
पूजन व हवन में आहूतियां रविन्द्र-सरिता, कविन्द्र-मीरां व वीरेन्द्र-राखी बांठिया ने जोड़े से दी। करीब पांच घंटें चले अनुष्ठान के दौरान चांदी की प्रतिमा, ताम्बे के विभिन्न देवताओं के यंत्रों का
उपयोग किया गया वहीं मंत्रोच्चारण स्वयं 95 वर्षीय पंडित नथमल पुरोहित के नेतृत्व में उनके शिष्यों ने किया। मंगलवार को सुबह देव पूजन, दोपहर हवन व शाम को धृताधिवास का अनुष्ठान होगा। 






No comments