ब्रेकिंग न्यूज़

डॉ. कल्ला ने शिवबाड़ी में किया रुद्राभिषेक*

बीकानेर, 9 अगस्त। सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शिवबाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक करते हुए देश और प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की कामना की। 
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने गणेश पूजन, अंबिका पूजन, कार्तिक, नंदीश्वर और वीरभद्र पूजन किया। 
 पंडित महेश कुमार व्यास तथा पंडित नंदकिशोर किराडू  के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पंडित मदन छंगाणी, पंडित गणेश छंगाणी, पंडित जितेंद्र ओझा,
 पंडित रमेश ओझा, पंडित अशोक देराश्रीआदि ने भागीदारी निभाई।
 इस अवसर पर श्री जनार्दन कल्ला, श्री कन्हैयालाल कल्ला, इंजी. बी.जी. व्यास आदि मौजूद रहे।

No comments