कार्यालय प्राचार्य राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, न्यू गजनेर रोड, बीकानेर
BIKANER 10/08/2021राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में इस बार 15 अगस्त 2021 के अमृत महोत्सव पर विशेष उपलब्धि प्राप्त अथवा सरकारी सेवा में चयनित इस महाविद्यालय की छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
प्राचार्य डाॅ शिशिर शर्मा ने बताया कि इस महाविद्यालय से पढ़कर उत्तीर्ण हुई छात्राओं का सत्र 2020-21 में किसी विभाग में चयन हुआ हो, साथ ही जिन छात्राओं ने लेखन, चित्रकारी, नृत्य, भाषण,ये छात्राएं अपना नाम एवं संपर्क नम्बर राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के संयोजक डाॅ रजनीरमण झा (मोबाइल न. 9414193564), सदस्य डाॅ धनवंती विश्नोई (मोबाइल न. 9414275751), श्रीमती सुनीता








No comments